SSC Kya Hai

 

SSC Kya Hai

SSC का संक्षिप्त रूप (Staff Selection Commission – कर्मचारी चयन आयोग) होता है। यह एक सिलेक्शन बोर्ड है जो भारत सरकार के विभिन्न विभागों, मंत्रालयों और संगठनों में SSC CGL, SSC CHSL, SSC JE, SSC GD, SSC MTS, SSC JHT और SSC Stenographer आदि परीक्षाओं के माध्यम से हर साल विभिन्न पदों पर भर्ती का आयोजन करता है।

SSC कि स्थापना सन 1977 में हुई थी। यह बोर्ड केंद्र सरकार के मंत्रालयों और अन्य विभागों में ग्रुप B एवं C के लिए कर्मचारियों का चयन करता है। वर्तमान में SSC Ke Adhyaksh पद पर “अशीम खुराना” विराजमान है। अगर आपका सपना है कि आप भी केंद्र सरकार की नौकरी करे, तो आपका सपना SSC की एग्जाम देने से शायद पूरा हो सकता है अगर आपके अंदर काबिलियत है तो।

Tags

Post a Comment

0 Comments